Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

गुरुवार के उपायों के साथ जानिए इस दिन क्‍या करें, क्‍या ना करें

Posted at: Apr 25 2018 1:01PM
thumb

गुरुवार का दिन गुरु बृहस्‍पति को समर्पित है। इस दिन कुछ विशेष कामों को करने की मनाही है साथ ही शास्‍त्रों में कुछ वस्‍तुएं बताई गई हैं जिन्‍हें इस दिन खरीदने से भी बचना चाहिए। गुरुवार को बृहस्‍पतिवार भी कहा जाता है । इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं। ये दिन ब्रह्मा, बृहस्‍पति, विष्‍णु पूजा का दिन है। इस दिन पीले रंग का विशेष महत्‍व होता है । पीले वस्‍त्र पहनने से शुभता का आगमन होता है, इस दिन सुबह उठकर लनहा धोकर पूजा पाठ करने से व्‍यक्ति को आर्थिक लाभ होता है । परिवार से जुड़ी सभी समस्‍याओं का अंत होता है साथ लक्ष्‍मी जी की विशेष कृपा प्राप्‍त होती है। 

गुरुवार को नहीं करे ये काम
शास्‍त्रानुसार गुरु ग्रह किसी भी महिला की कुंडली में पति और संतान का कारक माना जाता है। अर्थात बृहस्‍पति ग्रह महिलाओं के जीवन में पति और संतान दोनों के जीवन को प्रभावित करता है । जो महिलाएं इस दिन बाल धोती हैं या फिर हेयर कट करवाती हैं उनका बृहस्‍पति कमजोर होता है, पति और संतान की उन्‍नति में बाधा आती है। महिलाओं को इस दिन अपने बाल ना तो धोने चाहिए और ना ही काटने चाहिए।