Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

विदेश

बेकाबू वैन ने ले ली दस राहगीरों की जान

Posted at: Apr 25 2018 2:27PM
thumb

टोरंटो। कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में 25 वर्षीय एक युवक ने राहगीरों की भीड़ पर अपनी वैन चढ़ा दी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। कनाडा की पुलिस का कहना है कि यह जानबूझकर की गई घटना लगती है। पुलिस ने वैन ड्राइवर एलेक मिनसैन को गिरफ्तार कर लिया है। एलेक ने यह वैन किराए पर ली थी। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से 16 किलोमीटर दूर विकसित देशों के संगठन जी-7 का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हो रहा है।
हालांकि पुलिस ने इस घटना का जी-7 सम्मेलन से कोई संबंध होने से इनकार किया है। टोरंटो के पुलिस प्रमुख मार्क सांडर्स ने कहा देखने से लगता है कि युवक ने यह वारदात जानबूझकर की है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आतंकी घटना थी या नहीं। हाल के वर्षों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थक दुनिया के कई शहरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर 1.30 बजे के करीब फोन पर सूचना मिली थी कि योंग स्ट्रीट पर एक सफेद रंग की वैन ने कई लोगों को कुचल दिया।