Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

थाईलैंड ने की ट्रंप-किम बैठक की मेजबानी की पेशकश

Posted at: Apr 25 2018 2:29PM
thumb

बैंकॉक। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बैठक के लिए स्थान की तलाश के बीच थाईलैंड ने बैठक की मेजबानी की पेशकश की है। विदेश मंत्री डोन प्रमुद्विनाई ने संवाददाताओं से कहा, थाईलैंड बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि अमेरिका ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।
किम दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन से शुक्रवार को मुलाकात करने वाले हैं। इसे ट्रंप के साथ बैठक की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस माह की शुरूआत में कहा था कि बैठक के लिए पांच स्थानों के नाम पर विचार किया जा रहा है। यह बैठक जून में हो सकती है।