Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

विदेशी बाजारों की तेजी के दम पर सेंसेक्स में उछाल

Posted at: Apr 26 2018 6:08PM
thumb

मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों के बढ़त में रहने की खबरों के बीच आईटी, एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली और निजी क्षेत्र के यस बैंक के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम के कारण बैंकिंग समूह में रही तेजी से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 212.33 अंक की बढ़त में 34,532.95 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 47.25 अंक की तेजी में 10,617.80 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,532.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,505.62 अंक के निचले स्तर तक गया। यस बैंक सेंसेक्स की सबसे अधिक मुनाफे में रहने वाली कंपनी साबित हुई।  गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यस बैंक के शुद्ध लाभ में 29 फीसदी की बढ़त रहने की खबरों से सेंसेक्स कारोबार के दौरान 34,747.97 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 34,532.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 17 कंपनियां हरे निशान में और शेष लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी तेजी के साथ 10,586.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,559.65 अंक के निचले और 10,628.40 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.45 फीसदी की तेजी में 10,617.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 29 कंपनियां तेजी में और 21 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जबकि मंझोली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.02 फीसदी यानी 3.47 अंक की गिरावट में 16,785.08 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 फीसदी यानी 45.79 अंक की तेजी में 18,164.41 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,770 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 158 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे जबकि 1,105 में तेजी और 1,507 में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.17 फीसदी की तेजी में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.47 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.10 फीसदी की तेजी रही। हांगकांग का हैंगशैंग 1.06 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.35 फीसदी की गिरावट में रहा।

बीएसई में दो समूहों, बेसिक मैटेरियल्स और बिजली का सूचकांक स्थिर रहा जबकि 11 में तेजी और सात में गिरावट रही। सीडीजीएस में 0.09, ऊर्जा में 0.27, एफएमसीजी में 1.25, वित्त में 0.61, आईटी में 1.17, आॅटो में 0.33,बैंंिकग में 0.86, सीडी में 0.43, धातु में 0.12,तेल एवं गैस में 0.07 और टेक में 0.59 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा अन्य समूहों में गिरावट रही।