Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

विदेश

चीन में इस वजह से पैदा किए जाते हैं 600 करोड़ कॉकरोच

Posted at: Apr 30 2018 11:32AM
thumb

बीजिंग। जहां एक तरह लोग कॉकरोच देखते ही चीख उठते हैं तो वहीँ चीन में एक खास वजह से करोड़ों कॉकरोच को पाला जाता है. जानकर ताज्जुब होगा कि यहाँ के लोग कॉकरोच से लाखों रुपए भी कमाते हैं. दरअसल चीन में एक खास तरह की मेडिसिन बनाने के लिए यहाँ के शहर शीचांग एक फार्मा कंपनी हर साल लगभग 600 करोड़ कॉकरोच पालती है। इस मेडिसिन का उपयोग दस्त, उल्टी, पेट के अल्सर, साँस की समस्याओं से जुड़ी कई रोगों में किया जाता है. यह मेडिसिन काफी सस्ती में लोगों को मिल जाती है।
चीन के शीचांग शहर की यह फार्मा कंपनी एक बड़े पैमाने पर कॉकरोच को पालती है। यहा की सरकार भी कॉकरोच के पालन के लिए आर्थिक सपोर्ट करती हैं और इसके लिए एक महत्वपूर्व योजना चीन सरकार चला रही है।यहा वैज्ञानिक तरीके से कॉकरोच का पालन किया जाता है और काफी सावधानी से यह मेडिसिन बनाई जाती है। इतने बड़े पैमाने पर कॉकरोचों का पालन करने के लिए एक विशेष पद्धति का उपयोग किया जाता है।