Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सेंसेक्स 35 हजार के पार, निफ्टी 47 अंक ऊपर

Posted at: Apr 30 2018 5:07PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के बल सोमवार को शेयर बाजार में हुई चौतरफा लिवाली के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35 हजार अंक के पार 35160 अंक पर पहुंच गया और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 47.05 अंक चढ़कर 10739 अंक पर रहा। टीसीएस, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर सेंसेक्स 190.66 अंक चढ़कर 35हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 35160.36 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 47.05 अंक चढ़कर 10739.35 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 94.85 अंक उठकर 17012.03 अंक पर और स्मॉलकैप 161.71 अंक उछलकर 18401.67 अंक पर रहा। 

बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में रियल्टी 1.50 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स् 1.48 प्रतिशतख् आईटी 1.44 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.35 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.18 प्रतिशत और टेक 1.10 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में एनर्जी 1.99 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.08 प्रतिशत और टेलीकॉम 0.35 प्रतिशत शामिल है। 

वैश्विक स्तर मिले सकारात्मक संकेतों के बल शुरूआत से ही घरेलू बाजार में लिवाली बनी रही। लिवाली के बल पर सेंसेक्स 35 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 35021 अंक पर खुला और मांग में आयी तेजी से यह 35213.30 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान शुरूआती कारोबार में ही मुनाफावसूली से यह 35004अंक के निचले स्तर तक फिसल गया था लेकिन इसके बाद आयी तेजी सत्र के अंतिम चरण तक बनी रही। इसके बल पर सेंसक्स पिछले सत्र के 34969.70 अंक की तुलना में 190.66 अंक अर्थात 0.55 अंक उछलकर 35160.36 अंक पर पहुंच गया। 

एनएसई के निफ्टी के भी लिवाली का जोर देखा गया। निफ्टी ने सत्र की शुरूआत बढ़त के साथ 10705.75 अंक पर की और शुरूआती चरण में ही यह 10704.60 अंक के निचले स्तर तक फिसला। लिवाली बढ़ने पर यह 10759 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 10692.30 अंक की तुलना में 47.05 अंक अर्थात 0.44 प्रतिशत चढ़कर 10739.35 अंक पर रहा। 

इस दौरान बीएसई में कुल 2807 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1404 बढ़त में और 1255 गिरावट में रहे जबकि 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ।