Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शॉपमेटिक ने लॉन्च किया इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम

Posted at: May 1 2018 4:37PM
thumb

नई दिल्ली। कारोबारियों को ई कॉमर्स  के लिए साफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली कंपनी शॉपमेटिक ने भारतीय उद्यमियों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'इंस्पायरिंग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम' शुरू करने की घोषणा की जिसमें एक डॉलर में तीन महीने तक सेवाएं देने की पेशकश की गई है। कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इस प्रोग्राम के तहत भारत के विक्रेता अब अत्याधुनिक टूल्स का इस्तेमाल कर रेस्पांंिसव आॅनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं। वे अपनी इन्वेंटरी को मैनेज कर सकते हैं। आॅर्डर को हासिल करने से लेकर उन्हें पूरा करने तक का काम कर सकते हैं। ग्राहकों से भुगतान भी हासिल कर सकते हैं।  

शॉपमेटिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनुराग अवुला ने कहा कि भारत में कई ऐसे आकांक्षी उद्यमी हैं जिनके पास एक विचार है, क्रिएटिव क्षमताएं या सुंदर उत्पाद बनाने की क्षमता और आॅनलाइन सेंिलग के जरिये बिजनेस करने की इच्छा है। उनकी कंपनी ने टेक्नोलॉजिकल बाधायें हटा दी हैं। इंस्पायंिरग एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के जरिये सभी आकांक्षी उद्यमी के सामने अपनी आॅनलाइन ई कॉमर्स कारोबार शुरू करने में आ रहे सभी बाधाओं  को दूर कर दिया गया है। शॉपमेटिक प्रो सबस्क्रिप्शन उन सभी टूल्स की पेशकश करता है, जो एक आॅनलाइन बिजनेस शुरू करने और चलाने में जरूरी होता है। इनमें स्टोर बनाने, डाटा एनालिटिक्स, लॉजिस्टिक्स और पेमेंट गेटवे शामिल है।