Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

पाक: कचरे के ढेर से मिले सैकड़ों बच्चियों के शव

Posted at: May 2 2018 10:41AM
thumb

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले एक साल में कचरे के ढेर से सैकड़ों नवजात बच्चियों के शव बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान के कराची शहर में कचरों में 345 नवजातों के शव मिले हैं जिनमें से 99 प्रतिशत लड़कियों के हैं। इस घटना ने पाकिस्तान में लड़कियों की सामाजिक स्थिति की भयावह तस्वीर पेश की है।
सूत्रों के मुताबिक पाए गए नवजातों के शव में एक ऐसा शव भी था, जिसका गला रेता हुआ था तो दूसरा कुचला हुआ था। दरअसल, बच्ची के जन्म के बाद उसे मस्जिद की सीढ़ियों पर छोड़ दिया गया था और मौलवी ने अवैध संतान समझकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
पाकिस्तान में शिशु हत्या अपराध है और गरीबी तथा अशिक्षा इसकी वजह है। हालांकि, कराची स्थित ईदी सेंटर चैरिटी के अनवर काजमी बताते हैं कि ज्यादा नवजातों की मौत की वजह शादी से पहले बच्चे का जन्म है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में पैदा हुई बच्ची सामाजिक कलंक के कारण मार दी जाती है जबकि ऐसे परिवारों द्वारा लड़के को नहीं मारा जाता।