Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

होंडा बाइक्स की बिक्री 18 फीसदी बढ़ी

Posted at: May 3 2018 5:45PM
thumb

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा बाइक्स एंड स्कूटर इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में पहली बार छह लाख से अधिक वाहन बेचने का रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने इस महीने में 6,81,888 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 5,78,777 वाहनों की तुलना में 18 फीसदी अधिक है। कंपनी ने गुरुवार को बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि घरेलू बाजार में उसने 6,35,811 वाहनों की बिक्री की जो अप्रैल 2017 में बेचे गए 5,51,732 वाहनों की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने इस महीने में पहली बार चार लाख से अधिक 4,23,527 स्कूटरों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष इसी महीने बेचे गए 3,68,550 स्कूटरों की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। उसने पहली बार दो लाख से अधिक 2,12,284 मोटरसाइकिलें बेची है जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेची गई 1,83,182 बाइक्स की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निर्यात में 70 फीसदी की रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। होंडा ने अप्रैल 2017 में 27,045 वाहन निर्यात किये थे जो इस वर्ष अप्रैल 70 फीसदी बढ़कर 46,077 वाहनों पर पहुंच गया।