Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

पंजाब

जिला उपायुक्त ने अपनी बेटियों का करवाया टीकाकरण

Posted at: May 4 2018 4:50PM
thumb

जालंधर। जिले के उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने खसरा रूबेला निरोधक अभियान के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे नकारात्मक प्रचार को खत्म करने के लिए  सिविल अस्पताल में अपनी बेटियों का टीकाकरण करवाया। शर्मा और उनकी पत्नी प्रवीण स्थानीय सिविल अस्पताल गए और बेटियों का टीकाकरण करवा कर एक उदाहरण स्थापित किया। टीकाकरण के बाद, सिविल सर्जन डॉ. जसप्रीत कौर सेखों ने बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण कार्ड सौंपें। उपायुक्त की दोनों बेटियों ने भी इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त शर्मा ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अभियान के दौरान अपने बच्चों का टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सामूहिक अभियान का संदेश स्पष्ट है कि इस अभियान के दौरान खसरा और रूबेला के अभिशाप से जिला को मुक्त करने के उद्देश्य से एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1500 स्कूलों में नौ महीने से 15 वर्ष के आयु वर्ग के सभी 5.31 लाख बच्चे इस अभियान के तहत कवर किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि इस समर्थक अभियान के खिलाफ सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रचार पूरी तरह बेतुका है। उन्होंने कहा कि माता-पिता पहले अपने बच्चों को टीकाकरण करने के लिए भारी शुल्क चुकाते थे, लेकिन सरकार ने अब इसे बड़े पैमाने पर अभियान के माध्यम से बच्चों को मुफ्त में टीकाकरण करने का फैसला किया है।