Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जियो का अंडरग्रेजुएट के लिए पांच सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम

Posted at: May 5 2018 1:59PM
thumb

नई दिल्ली। विश्व में तेजी से बढ़ रही डिजिटल सर्विसेज कंपनी जियो ने छात्रों के लिए पांच सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम 'डिजिटल चैंपियन' शुरू किया है। इस कार्यक्रम को शुरू करने का कंपनी का मकसद डिजिटल युग में युवाओं को कारोबार के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी में महारथ दिलाना है। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को यह सिखाया जाएगा कि लघु और मध्यम कारोबार के लिए भविष्य में डिजिटल कितना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

छात्रों को नई पीढ़ी की समस्याओं को कैसे सुलझाया जाए इसके लिए छात्रों को डिजिटल टूलकिट के माध्यम से समझाया जाएगा। डिजिटल चैंपियन कार्यक्रम के तहत जियो देश भर में चार बैचों का आयोजन करेगी। पहले बैच का प्रशिक्षण इस माह 21 मई को शुरु किया जायेगा। पांच सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए अंडरग्रेजुएट देशभर के 800 शहरों और कस्बों में अपना नाम लिखा सकेंगे। इच्छुक छात्र पंजीकरण कैरियर्स.जियो.काम/चैंपियंस.एएसपीएक्स पर करा सकते हैं।