Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

करियर

BSE Odisha 10th Result 2018: जारी हुए नतीजे, यहां चेक करें

Posted at: May 7 2018 10:43AM
thumb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड का समग्र पास प्रतिशत 76.23 फीसदी है। बालेश्वर जिला ने सर्वाधिक 88.25 फी सदी पास प्रतिशत हासिल किया है। ओडिशा स्कूल ऐंड मास एजुकेशन मिनिस्टर बद्री नारायण पत्रा ने बोर्ड की कटक सेंट्रल ऑफिस से रिजल्ट जारी किया।  परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुआ था जिसमें 6 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। 

ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा (कटक) करती है। बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। ओडिशा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं। 
 
बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा का मुख्यालय कटक में है। इसकी स्थापना 1953 में हुई थी। बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा पहली से 10वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेती है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करती है।