Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

निरंतरता पर काम करने की जरूरत : हिना सिद्धू

Posted at: May 8 2018 12:02PM
thumb

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण और रजत पदक जीतने से भारतीय महिला निशानेबाज हिना सिद्धू का मनोबल बढ़ा है। इसके चलते वह म्यूनिख में होने वाले आगामी आइएसएसएफ विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने को आश्वस्त हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी निरंतरता पर काम करने की जरूरत है।
आइएसएसएफ विश्व कप 22 से 29 मई के दौरान जर्मनी के शहर म्यूनिख में आयोजित होगा। 28 साल की हिना ने अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक पर निशाना लगाया था। जर्मनी रवाना होने से पहले हिना ने कहा, 'मैं आठ से 21 मई तक फौर्जाइम में अभ्यास करूंगी और 13 मई को एक अभ्यास मैच भी खेलूंगी। उसके बाद इस महीने के अंत में हमारे सामने विश्व कप होगा। मेरा पूरा फोकस निरंतरता बनाए रखने पर है।