Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

नई स्विफ्ट और बलैनो में तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस बुलवाई गाड़ियां

Posted at: May 8 2018 3:32PM
thumb

नई दिल्ली। देश की यात्री कार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ब्रेक वैक्यूम होज में आई तकनीकी खामी की जांच और इसे दूर करने के लिए 52,686 नई स्विफ्ट और बलैनो माडल वापस लेगी। कंपनी ने कहा कि दोनों माडलों की जिन कारों को वापस मंगाया जा रहा है उनका उत्पादन एक दिसम्बर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच हुआ है। कंपनी ने कहा है कि खामी की जांच कर उसे निशुल्क दूर किया जाएगा।

कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है और कार में आई खामी की जांच कर इसे दूर करने के लिए मारुति सर्विस अभियान चलायेगी । यह अभियान 14 मई से शुरु किया जाएगा । डीलर इसके लिए उपभोक्ता से संपर्क करेंगे और जांच कर खामी को दूर किया जाएगा।