Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

ओलंपिक पोडियम स्कीम से बाहर हुए पूनम यादव-गगन नारंग

Posted at: May 11 2018 1:05PM
thumb

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज गगन नारंग के साथ ही इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश के बनारस की वेटलिफ्टर पूनम यादव सहित 12 खिलाड़ियों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया है। इन सभी को खराब प्रदर्शन और फिटनेस समस्या के चलते हटाया गया है।
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छह खिलाड़ियों (ट्रैक एंड फील्ड, निशानेबाज  और वेटलिफ्टरों) को टॉप्स में शामिल किया गया है। मिशन ओलंपिक के तहत बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सातवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता नारंग पहली बार इन खेलों से खाली हाथ लौटे। उन्होंने आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित कुल दस पदक जीते हैं।
सीमा, हिमा व नवजीत को ईनाम
गोल्ड कोस्ट में रजत पदक जीतने वाली 34 वर्षीय डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया को शानदार प्रदर्शन का इनाम टॉप्स में शामिल कर दिया है। सीमा ने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन रजत सहित कुल पदक जीते हैं। उन्होंने 2014 इचियोन एशियाई खेलों में भी रजत जीता था। तीन बार की ओलंपियन सीमा राष्ट्रमंडल खेलों में देश के सबसे सफल एथलीट हैं।हरियाणा की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू सीमा ने चार बार इन में शिरकत की और हर बार पदक के साथ लौटी।
कांस्य पदक जीतने वाली पंजाब के अमृतसर की 23 वर्षीय डिस्कस थ्रोअर नवजीत कौर ढिल्लन को भी इसमें जगह दी गई है। 18 वर्षीय युवा सनसनी हिमा दास को भी टॉप्स में शामिल किया गया है। हिमा भले ही 400 मीटर दौड़ में पदक नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। फाइनल में उन्होंने 51.32 सेकंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला।
शूटर अखिल व वालारिवन शामिल
मैक्सिको में हुए विश्व कप की राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में सीनियर स्तर पर अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय शूटर अखिल शयोरण और सिडनी में हुए जूनियर विश्व कप की राइफल थ्री पोजिशन में पीला तमगा जीतने वाले इलावेलिन वालरिवन को भी टॉप्स में जगह दी गई है। वेटलिफ्टर राखी हलदर, प्रदीप सिंह और संजीता चानू को भी सरकार ने टॉप्स में शामिल किया है।  
निशानेबाज हरवीन सराओ (10 मीटर पिस्टल), पूजा घाटकर (10 मीटर एयर राइफल), मेघना (10 मीटर एयर राइफल),सत्येंद्र सिंह (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन), ओंकार सिंह (10 मीटर पिस्टल) और प्रकाश नाजप्पा (दस मीटर पिस्टल), वेटलिफ्टर आरवी राहुल और सतीश शिवलिंग, जबकि धाविका ललिता बाबर (3000 मीटर स्टीपलचेज) और गणपति (20 मीटर पैदल चाल) को टॉप्स से बाहर कर दिया गया है।