Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिहार

विधान परिषद में विरोधी दल की नेता बनी राबड़ी देवी

Posted at: May 13 2018 9:39AM
thumb

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया। परिषद के उपसभापति हारुण रशीद ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी। साथ ही परिषद के सचिव एसके पवार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद की दावेदारी के लिए विरोधी खेमे के सबसे बड़े दल के सदस्य की कुल संख्या का दसवां भाग होना चाहिए। परिषद में सदस्यों की संख्या 75 है।
 
इस लिहाज से विपक्ष के नेता का पद उसी पार्टी को मिल सकता है जिसके पास कम से कम आठ सदस्य हों। हाल में हुए चुनाव के बाद परिषद में राजद सदस्यों की संख्या नौ हो गई है। सत्ताधारी दल के बाद वह परिषद में सबसे बड़ी पार्टी भी है। इस बिना पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने उप सभापति को विधान परिषद में राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया था। उप सभापति ने शनिवार को उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दे दिया।