Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

24 लाख बच्चों की जान बचा चुके 81 वर्षीय हैरिसन, 1200 बार किया...

Posted at: May 16 2018 10:17AM
thumb

सिडनी। आॅस्ट्रेलिया में एक बहुत हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 81 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने जीवन में कुल 1200 बार रक्तदान किया। इस बुजुर्ग ने रक्तदान करके अपने जीवन में करीब 24 लाख बच्चों की जान बचाई है। सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन यह सच है। आॅस्ट्रेलिया में रहने वाले इस 81 वर्षीय बुजुर्ग का नाम जेम्स हैरिसन है। दरअसल, जेम्स हैरिसन के खून में एक खास तरह की यूनिक एंटीबॉडी मौजूद है, जिसे एंटी-डी के नाम से जाना जाता है। यह आमतौर पर लोगों के रक्त में नहीं पाई जाती। यह एंटीबॉडी गर्भ में पल रहे तमाम बच्चों को ब्रेन डैमेज या अन्य किसी घातक बीमारी (एचडीएफएन) से लड़ने की ताकत देती है।
गौरतलब है जेम्स अब तक 1200 बार रक्तदान कर चुके हैं। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए अब डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दे डाली है। डॉक्टरों की इस सलाह को लेकर हैरिसन को इस बात का दु:ख है कि अब वे अपना खून दान नहीं कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार वर्ष 1964 से लेकर अब तक हैरिसन द्वारा किए गए रक्तदान के कारण गर्भ में पल रहे करीब 24 लाख बच्चों की जान बचाने में कामयाबी हासिल हुई।