Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 3-1 से हराया

Posted at: May 16 2018 6:05PM
thumb

डोंगाए सिटी। गत चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने विश्व में आठवीं रैंक की चीन को 3-1 से हराकर पांचवें महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में बुधवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम ने इससे पहले अपने राउंड रॉबिन मैच में जापान को 4-1 से हराकर विजयी शुरूआत की थी और चीन को हराकर उसने टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है।  
अनुभवी फारवर्ड वंदना कटारिया ने भारत की जीत में दोहरे गोल से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चौथे और फिर 11वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की शुरूआती बढ़त दिलाई जबकि गुरजीत कौर ने 51वें मिनट में टीम का तीसरा गोल करते हुये जीत सुनिश्चित की। भारत ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और मजबूत चीनी टीम की रक्षापंक्ति को भी भेदा। 
भारतीय खिलाड़ियों में लिलिमा मिंज, नवजोत कौर और वंदना ने कमाल का प्रदर्शन किया और चौथे ही मिनट में टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। नवजोत के पास पर लिलिमा ने जो रिवर्स शॉट लगाया वह वंदना की स्टिक से डिफ्लेक्ट होकर गोल में चला गया। वंदना ने फिर पहले क्वार्टर में ही उदिता की सहायता से चीनी गोलकीपर को छकाकर दूसरा गोल भी दाग दिया।