Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सेंसेक्स में 60 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी मामूली तेजी

Posted at: May 25 2018 10:24AM
thumb

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आईटी, दूरसंचार और टेक समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कल की गिरावट से उबरता हुआ 318.20 अंक की तेजी में 34,663.11 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 83.50 अंक की बढ़त में 10,513.85 अंक पर बंद हुआ।
आईटी समूहों में रही तेजी के बल पर सेंसेक्स तेजी के साथ 34,404.14 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 34,741.46 अंक के उच्चतम और 34,367.83 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.93 फीसदी की बढ़त लेता हुआ 34,663.11 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 24 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष छह कंपनियों के शेयरों के भाव लुढ़क गए। 
निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,464.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,535.15 अंक के उच्चतम और 10,419.80 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.80 फीसदी की तेजी में 10,513.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 34 कंपनियां तेजी में और 16 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा।
बीएसई का मिडकैप 0.24 फीसदी यानी 38.21 अंक की गिरावट में 15,661.54 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत यानी 23.05 अंक की बढ़त में 16,953.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,779 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 140 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,283 कंपपियों में तेजी और 1,356 कंपनियों में गिरावट रही।
नौ समूहों के सूचकांक में तेजी और 11 में गिरावट रही
बीएसई के 20 समूहों में नौ समूहों के सूचकांक में तेजी और 11 में गिरावट रही। आईटी में 2.45, दूरसंचार में 2.23, टेक में 2.37, एफएमसीजी में 0.41, वित्त में 0.94, स्वास्थ्य में 0.99, बैंकिंग में 1.41, पूंजीगत वस्तुओं में 0.29 और धातु में 1.00 प्रतिशत की तेजी रही। तेल एवं गैस समूह में 1.72, आॅटो में 1.56, यूटिलिटीज में 1.03 फीसदी की गिरावट रही।
अन्य सभी समूह के सूचकांक भी गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल में 4.11, इंफोसिस में 3.09, टीसीएस में 3.08, एक्सिस बैंक में 2.65, सन फार्मा में 2.23, भारतीय स्टेट बैंक में 2.01, आईसीआईसीआई बैंक में 1.90, टाटा स्टील में 1.70, कोटक बैंक में 1.57, मंहिद्रा एंड मंहिद्रा में 1.49, एचडीएफसी में 1.24, डॉ रेड्डीज में 1.20, एचडीएफसी बैंक मे 1.17, कोल इंडिया में 1.12, एशियन पेंट्स में 0.94, एल एंड टी में 0.86, इंडसइंड बैंक में 0.78, आईटीसी में 0.49, रिलायंस में 0.42, विप्रो में 0.36, पावर ग्रिड में 0.33, हीरो मोटोकॉर्प्स में 0.12, एनटीपीसी में 0.09 और हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही। टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक 6.56 प्रतिशत लुढ़क गये। ओएनजीसी के 4.50, बजाज आॅटो के 1.41, मारुति के 1.07, यस बैंक के 0.93 और अदानी पोटर्स के 0.40 प्रतिशत लुढ़क गए।