Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कोटक सिक्युरिटीज की फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग लॉन्‍च

Posted at: May 25 2018 10:28AM
thumb

नई दिल्ली। राष्ट्र और आम आदमी के लिए सम्पत्ति निर्माण हेतु उत्प्रेरक बनने के लक्ष्य के साथ कोटक सिक्युरिटीज लि. ने ‘फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग’ लॉन्‍च की है जो कि इस किस्म की पहली पेशकश है। यह पेशकश निवेशकों को रु. 999 की वार्षिक सबस्क्रिप्शन पर कैश, फ्यूचर्स और आॅप्शंस सैगमेंटों में इंट्राडे ट्रेड पर ब्रोकरेज से स्वयं-निर्देशित आजादी देती है। इसके अलावा निवेशकों को कोटक सिक्युरिटीज लि. के शोध और मजबूत टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म तक मुफ्त पहुंच मिलेगी, जिससे कि वे ट्रेड ट्रांजेक्शन निर्बाध व सुरक्षित ढंग से कर सकें।
कोटक सिक्युरिटीज के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (ब्रोकिंग-ऐक्विजिशन) सुरेश शुक्ला ने कहा फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से कोटक सिक्युरिटीज का इरादा 18 महीनों में अपने ग्राहकों की संख्या दोगुनी करने का है। इस तरीके से ब्रोकिंग उद्योग के डायनमिक्स में बदलाव आएगा, क्योंकि सैकिंडरी मार्केट का वॉल्यूम बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।  कोटक सिक्युरिटीज की कोशिश है कि स्टॉक मार्केट में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाई जाए, सरकार द्वारा जो ढांचागत सुधार किए जा रहे हैं उनसे इस कोशिश को मजबूती मिलेगी।