Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बिहार सरकार ने ''निपाह वायरस'' को लेकर जारी की एडवायजरी

Posted at: May 26 2018 4:46PM
thumb

पटना। 'निपाह वायरस' से देश में मचे दहशत के बीच बिहार सरकार ने भी 'निपाह वायरस' को लेकर एडवायजरी जारी की है। बिहार सरकार के स्वास्थ्­य विभाग की ओर से जारी एडवायजरी में निपाह वायरस से बचाव के संबंध में बताया गया है। एडवाइजरी में जानकारी दी गई है कि चमगादड़, सुअर जैसे जानवरों में फैलने वाला निपाह वायरस जानवरों से मनुष्यों में भी फैल सकता है। ऐसे भोजन का इस्तेमाल न किया जाए, जो किसी चमगादड़ या उसके मल से दूषित हुआ हो। केरल से आने वाले फलों को विशेष तौर पर धोकर खाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा केले, आम एवं खजूर को लेकर विशेष सर्तक रहने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि निपाह वायरस के खतरों से लोगो को आगाह करने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 'निपाह वायरस' को लेकर एडवायजरी जारी कर रखी है।