Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

पंजाब

पत्नी और बेटा अपने पदों पर ज्वाइन नहीं करेंगे: सिद्धू

Posted at: May 26 2018 6:05PM
thumb

चंडीगढ़। नवजोत कौर सिद्धू और बेटे करण सिंह सिद्धू की पंजाब में सरकारी पदों पर नियुक्तियों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा मचाये गये बवाल के बाद राज्य के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटे अपने पद स्वीकार नहीं करेंगे। 
सिद्धू ने इन नियुक्तियों को लेकर उनके परिवार पर हो रहे राजनीतिक हमलों के मद्देनजर यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पत्नी और पुत्र ने इन पदों को स्वीकार नहीं करने का फैसला लिया है।  मंत्री ने कहा कि वह कोई जमींदार नहीं हैं। उनके परिवार के सभी लोग पेशेवर हैं इसलिये ही उनके पुत्र ने यह पेशकश स्वीकार करने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा 'राजनीति में विश्वसनीयत बड़ी चीज है इसलिये उनके पुत्र ने अब यह नौकरी स्वीकार नहीं करने का फैसला लिया है'।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गत 25 अप्रैल को नवजोत कौर सिद्धू को पंजाब भंडारण निगम का चेयरमैन तथा 25 मई को करण सिंह सिद्धू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में राज्य सरकार का सहायक महाधिवक्ता नियुक्त किया था। इन नियुक्तियों को लेकर राजनीतिक हल्कों में बवाल मच गया था।