Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

पंजाब

विरोध प्रदर्शन के लिए चंडीगढ़ रवाना हुआ पांच हजार आंगनवाड़ीकर्मियों का जत्था

Posted at: May 28 2018 4:52PM
thumb

फतेहगढ़ साहिब। आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन से जुड़ीं पांच हजार से अधिक आंगनवाड़ीकर्मियों का जत्था सोमवार सुबह यहां से चंडीगढ़ के लिए तीन दिन के प्रोटेस्ट मार्च पर निकल पड़ा जिसका समापन चंडीगढ़ में होगा। 
मार्च सुबह शुरू हुआ जिसका नेतृत्व यूनियन अध्यक्ष हरजीत कौर पंजौला, महासचिव सुभाष रानी, सीटू की धर्मजीत कौर आदि कर रही थीं। आल इंडिया फेडरेशन आॅफ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स ने मार्च को हरी झंडी दिखाई। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग आंगनवाड़ीकर्मियों और सहायिकाओं को श्रेणी सी और डी कर्मचारी का दर्जा देना है और जब तक ऐसा होता है तब तक हरियाणा पैटर्न पर कर्मचारियों को 11429 रुपये प्रति माह और सहायिकाओं को 5750 रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाए।
आंगनवाड़ीकर्मियों की यह भी मांग है कि तीन से छह वर्ष की उम्र समूह के जिन बच्चों को प्रायमरी स्कूलों में डाला गया है उन्हें वापस आंगनवाड़ी केंद्रों में भेजा जाए। 50 किलोमीटर का पैदल मोर्चा 30 मई की दोपहर चंडीगढ़ पहुंचेगा और मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन दिया जायेगा।