Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

आय फाइनेंस ने 60 हजार एमएसएमई को दिए ऋण

Posted at: Jun 3 2018 5:07PM
thumb

नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी आय फाइनेंस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को ऋण उपलब्ध कराने वाली देश की प्रमुख वित्तीय कंपनी बन कर उभरी है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वित्त) आशीष शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में गठन के बाद से ही आय फाइनेंस लगातार प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एमएसएमई को कारोबार के लिए वित्त जुटाने की चुनौतियों का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी कंपनी 60 हजार एमएसएमई को 700 करोड़ रुपए के ऋण उपलब्ध करा चुकी है जो इस क्षेत्र के विकास और वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। शर्मा ने कहा कि एमएसएमई के के पास कारोबार के समुचित दस्तावेज और वित्त लेने का इतिहास नहीं होने से इस क्षेत्र के ऋण में अधिक जोखिम होने और भुगतान की विश्वसनीयता की समस्या रहती है लेकिन आय फाइनेंस ने इसके लिए क्लस्टर आधारित ऋण मूल्याकंन पद्धति को अपनाया है। कंपनी देश में 73 कार्यालयों से 50 से अधिक औद्योगिक क्लस्टरों को अपनी सेवाएं दे रही है।

 एसबीआई ने दी 30 करोड़ रुपए की पूंजी

निवेशकों के साथ ही देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक के सहित कई बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से उनकी कंपनी पूंजी जुटाती है। स्टेट बैंक ने हाल ही में आय फाइनेंस का 30 करोड़ रुपए की पूंजी दी है। कंपनी अपने वर्तमान निवेशकों से करीब ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने की कोशिश भी कर रही है। आय फाइनेंस से इस वर्ष फरवरी में हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस और इंटेलग्रोव से 25 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई थी। वर्ष 2014 में पेशेवर बैंकरों संजय शर्मा और विक्रम जेटली ने इसकी कंपनी की स्थापना की थी। वित्तीय समावेशन को सक्षम करने के लिए चालू वित्त वर्ष में 32 नयी शाखाएं शुरू की जाएगी।