Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

छत्तीसगढ़

जगदलपुर,रायपुर,विशाखापट्नम यात्री विमान सेवा पहले ही दिन ही रद्द

Posted at: Jun 15 2018 5:34PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ में घरेलू विमान उड़ान सेवा के तहत कल शुरू हुई जगदलपुर-रायपुर- विशाखापट्टनम के लिए नियमित उड़ान पहले ही दिन आज रद्द हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 14 जून को छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान उड़ान सेवा के तहत भिलाई से एयर ओडिशा के जगदलपुर-रायपुर-विशाखापत्तनम विमान सेवा का शुभारंभ किया था जिसे विशाखापट्टनम एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नौसेना की अनापत्ति नहीं होने का हवाला देते हुए लैंडिग की अनुमति देने से इंकार कर दिया।कल प्रधानमंत्री के शुभारंभ के बाद जगदलपुर से रायपुर के लिए पहली परीक्षण फ्लाइट ने उड़ान भरी थी।आज इसकी पहली नियमित उड़ान होनी थी।

एयर ओडिशा (आॅपरेशन हेड) रत्नाकर गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट नौसेना के आधीन आता है,इसलिए विशाखापट्टनम में फ्लाइट लैंडिग के लिए रक्षा मंत्रालय की अनुमति जरूरी है।इसके अभाव में विशाखापट्टनम एयरपोर्ट प्राधिकरण ने एयर ओडिशा की फ्लाइट को एयरपोर्ट पर लैंडिग की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद मजबूरन एयर ओडिशा को जगदलपुर की पहली हवाई यात्रा कैंसिल करनी पड़ी।