Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र तथा बंगाल के दो पर्वतारोहियों की मौत

Posted at: Jun 16 2018 5:31PM
thumb

शिमला। हिमाचल प्रदेश के दूर दराज इलाकों में पिछले तीन दिनों के दौरान खराब मौसम में फंसने के कारण दो पर्वतारोहियों (ट्रैकर)की मौत हो गई। अभियान दल के 23 सदस्य किन्नौर जिले के चित्कुल गांव से आगे निकल गये तथा बारसू पास के समीप खराब मौसम में फंस गये जिससे महाराष्ट्र के एक ट्रैकर की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हरशद आम्टे के तौर पर की गई है । अभियान दल में नौ महाराष्ट्र से ,दो मैक्सिको के ,एक फरीदाबाद ,आठ पोर्टर ,एक गाइड ,एक ट्रैकर लीडर और एक कुक शामिल था।

मौसम के खराब होते ही वे रास्ता भटक गए। चौदह जून को मौसम खराब हो जाने पर दो पोर्टरों ने आईटीबीपी कैंप लौटने का फैसला किया और उन्होंने रास्ते में सहायता की मांग की । सांगला के एसएचओ की अगुवाई में तेईस सदस्यीय राहत दल खराब मौसम में ट्रैकर की तलाश में बारसू पास की ओर चल पड़ा  । बचाव टीम अन्य ट्रैकर को लेकर संगल पहुंचा । इनमें रास्ते में दम तोड़ने वाली बंगाली महिला शामिल है। ऊंचाई के कारण बंगाल की एक ट्रैकर शिखा चटर्जी की भी तबीयत बिगड़ गयी । उसे कल रात स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी । वह अन्य पर्यटकों के साथ चित्कुल (भारत -चीन सीमा पर अंतिम गांव )की ओर जा रही थी तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और सांगला के अस्पताल में दम तोड़ दिया ।