Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

Posted at: Jun 18 2018 4:36PM
thumb

इलाहाबाद। सोमवार को हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के ऐजेंट समेत तीन लोगों को शिव कुटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि पुलिस और पीएसी भर्ती परीक्षा में नकल कराकर पास कराने के लिए गिरोह के होलागढ़ के ओड़ारा दहियांवा गांव निवासी एजेंट फूलचंद पटेल ने अभ्यर्थी मनोज यादव और अजय कुमार यादव को डिवाइस देने के लिए कर्नल पुल के पास बुलाया था। पुलिस को मिली एक सूचना पर टीम ने रविवार को बताये स्थान पर छापा मारकर एजेंट और दो अभ्यार्थियों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गये हैं। अभ्यार्थियों को पास कराने के लिए पांच-पांच लाख रूपये में सौदा हुआ था।
तिवारी ने बताया अंबेडकरनगर के राज सुलतानपुर क्षेत्र बरकुट बुजुर्ग गांव निवासी कोचिंग संचालक राधेश्याम पाण्डेय, सोरांव के लखनीपुर निवासी देवकी नंदन वर्मा एवं उतरांव के हनुमानगंज निवासी सुधीर यादव के साथ गिरोह का संचालन कर रहा था। फिलहाल अभी तीनों फरार हैं। राधेश्याम पहले भी इसी प्रकार के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसके खिलाफ शिवकुटी थाने में जालसाजी और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।