Wednesday, 08 May, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री नकवी के 116 वर्षीय नाना का निधन

Posted at: Jun 18 2018 4:41PM
thumb

बरेली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाना और शहर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति सैयद जुर्रियत हुसैन काजमी का रविवार देर रात निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 116 वर्षीय काजमी काफी समय से बीमार थे। बरेली शहर के किला क्षेत्र के जखीरा स्थित घर में तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।  
सैयद जुर्रियत हुसैन काजमी का जन्म 1902 में किला क्षेत्र में शेख मिट्ठू मोहल्ला के घर में हुआ था। वर्ष 1922 में वह ब्रिटिश हुकूमत के दौरान पुलिस में भर्ती हुए थे। मुल्क आजाद होने के बाद तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविंस (वर्तमान में उत्तर प्रदेश) की पुलिस में शामिल हुए। बीच में कुछ वक्त रामपुर रियासत के नवाब की निजी फौज में भी सेवाएं दी थीं। परिजनों ने बताया कि रात पौने ग्यारह बजे अचानक हालत बिगड़ने पर छोटे बेटे अजादार हुसैन काजमी, पोते शानू काजमी और अन्य परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।