Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

बस पलटने से एक की मौत, 20 घायल

Posted at: Jun 18 2018 4:43PM
thumb

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में सोमवार को इलाहाबाद से वाराणसी आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के तहत अनुबंधित एक बस राष्ट्रीय राज मार्ग पर पटल गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए। 
बताया गया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर बिहड़ा बॉर्डर के पास सड़क डिवाडर से टकराने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर एवं कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल सहित आसपास के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कई निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है तथा मामुली रुप से घायल कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। उसने बिहड़ा बॉर्डर के पास निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कारण परिवर्तित यातायात व्यवस्था को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण बस डिवाइडर से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई।