Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं उनकी सैकड़ों सहेलियों का बलिदान दिवस मनाया

Posted at: Jun 18 2018 4:46PM
thumb

जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित क्रांति स्तम्भ पर सोमवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई एवं बाला मुंद्रा सहित उनकी सैकड़ों सहेलियों का 161 वां बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने क्रांति स्तम्भ पर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी। क्रांति स्तम्भ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, उनकी हमशक्ल एवं प्रिय सहेली झलकारीबाई, बालामुन्द्रा सहित सैकड़ों सहेलियां अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते 17 जून 1857 को अपने प्राण न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त हुई थीं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस अवसर पर धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, अनिरुद्ध सिंह, दिशा एवं मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद थे।