Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

छत्तीसगढ़

पुलिस सुधार की मांग को लेकर दुर्ग में भी पुलिस परिवार धरने पर

Posted at: Jun 19 2018 4:21PM
thumb

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुरू हुआ पुलिस परिजनों का विरोध आन्दोलन आज यहां भी पहुंच गया। पुलिस सुधार की मांग को लेकर दुर्ग जिले के पुलिस परिवार ने भी मोर्चा खोलते हुए अपनी मांगों को लेकर स्थानीय पटेल चौक में धरने पर बैठ गए हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय पांडे एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) प्रमोद गुप्ता द्वारा पुलिस परिवार के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन वें अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

आन्दोलनकारी परिवारों की प्रमुख मांगों में मेडिकल भत्ता,आहार भत्ता,वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी साप्ताहिक अवकाश, अर्धसैनिक बलों की तरह राशन भत्ता,आवास एवं पूरे सेवाकाल में चार वेतनवृद्धि पदोन्नति की मांग शामिल है।धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद है। उल्लेखनीय है कि वेतन भत्ते व अन्य सुविधाओं सहित पुलिस सुधार की मांग को लेकर प्रदेश में पुलिस परिवार के लोग आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं सबसे पहले सबसे पहले बिलासपुर जिले में इसकी शुरुआत हुई इसके बाद यह आंदोलन ग्रुप तक पहुंच गए हैं बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के बीच की महिलाएं और बच्चे धरना स्थल पर डटे हुए हैं।महासमुन्द्र एवं राजनांदगांव में भी पुलिस परिवारों ने कल आन्दोलन एवं विरोध प्रदर्शन किया था।