Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

मंत्रिपरिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

Posted at: Jun 20 2018 2:48PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्य मंत्रिपरिषद ने महत्वपूर्ण प्रावधान वाले मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2018 का अनुमोदन कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल देर शाम यहां हुयी मंत्रिपरिषद की बैठक में इसका अनुमोदन किया गया। इस संशोधन विधेयक में नामांतरण, जीवनकाल में भूमि बटवारे, सीमांकन में निजी अधिकृत एजेंसियों की मदद लेने, डायवर्सन, सीमांकन, बंदोबस्त, बटाई व्यवस्था आदि के संबंध में प्रावधान हैं। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर भास्कर कुमार चौबे की नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिपरिषद ने राज्य में वर्ष 2017-18 से  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के लिये महिला बाल विकास विभाग को कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक  1280 करोड़ 35 लाख रूपये की स्वीकृति भी दी गई। मंत्रिपरिषद ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए

संचालित 'शिक्षक शिक्षा योजना' के अंर्न्तगत शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों द्वारा अकादमिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिये वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक 55 करोड़ रूपयों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं इंस्टीटयूट आॅफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन के लिये वर्ष 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिये 38 करोड़ 42 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।