Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

तेदेपा सांसद रमेश अनिश्चितकालीन अनशन पर

Posted at: Jun 20 2018 4:02PM
thumb

कडपा। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद सी एम रमेश ने केंद्र से कडपा जिले में स्टील फैक्ट्री स्थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को यहां जिला परिषद कार्यालय परिसर में अनिश्चिकालीन अनशन शुरू कर दिया। रमेश ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम 2014 के प्रावधानों के मुताबिक कडपा में स्टील संयंत्र स्थापित होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में केंद्र की ओर से उच्चतम न्यायालय में दिये हलफनामे को भी गलत बताया जिसमें कहा गया है कि यहां स्टील फैक्ट्री की स्थापना व्यावहारिक नहीं है। रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार राजनीतिक कारणों से स्टील फैक्ट्री की स्थापना में जानबूझ कर विलंब कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने केंद्र को इसके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था लेकिन केंद्र ने इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यहां स्टील फैक्ट्री की स्थापना नहीं होती है तो राज्य के लोग भाजपा को सबक सिखायेंगे। उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि श्री रेड्डी ने भी इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।