Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

जुलाई से गरीबों के बिजली बिल दो सौ रुपए आएंगे - शिवराज

Posted at: Jun 20 2018 8:54PM
thumb

सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अब गरीबों के बिजली बिल हजारों में नहीं आएंगे। बिलों की राशि जुलाई से दो सौ रुपए निर्धारित की जा रही है। चौहान सीहोर में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राही श्रमिक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि  अब गरीबों को बकाया बिल नहीं भरना होगा, उन्हें माफ कर दिया गया है। बिजली बिलों के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। पुराने बिलों को माफ करने के साथ ही अब उन्हें फ्लैट रेट दो सौ रुपए में बिजली मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में विगत वर्षों मे अच्छी गुणवत्ता पूर्ण सड़कें बनी हैं, सचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है, कृषि की पैदावार में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश आने वाले दिनों में दुनिया के सबसे अग्रणी राज्यों में होगा। चौहान ने कहा कि गरीबों को मुफ्त शिक्षा के साथ ही मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जा रही है। आगामी 15 अगस्त से प्रधानमंत्री उपचार योजना शुरू की जा रही है। इससे प्रत्येक गरीब को मुफ्त उपचार मिलने लगेगा। कार्यक्रम के शुरुआत में श्री चौहान ने सीहोर विकासखंड अतंर्गत 3523.29 लाख रुपए के 18 विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी तरह मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना संबल के तहत कुल 27 हितग्राहियों को 64 लाख रुपए की अनुग्रह राशि वितरित की गई।