Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

भीगा-भीगा सा मौसम और आपका फैशन स्टाइल

Posted at: Jun 29 2018 12:37PM
thumb

बरसात के मौसम में फैशन का जलवा बिखेरना चाहते हैं या फिर अपनी अदाओं को दिलकश बनाना चाहते हैं तो मौसम के चुनिंदा खुशनुमा रंगों को अपनाएं। कुछ लोग बरसात में फैशनेबल बनने से कतराते हैं, लेकिन इस मौसम में भी आप खुद को यंग और फ्रेश लुक दे सकते हैं, बस जरूरत है फैशन को समझने की। 
फैशन डिजाइनर नीलिमा पाठक और रंजन व्यास के अनुसार फैशन को लेकर यंगस्टर्स का रुझान दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, जिसके चलते मानसून, समर या बीच वियर जैसे ट्रेंड जोर पकड़ रहे हैं। मानसून में ऐसा स्टाइल अपनाएं जो आपके लुक को सूट करे और आपको कम्फर्ट महसूस कराए।
टील है इन
1. रंगों की बात करें तो इन दिनों टील कलर सभी को रास आ रहा है। फैशन इंडस्ट्री में इस रंग पर कई प्रयोग किए जा रहे हैं। स्ट्रीट फैशन में भी इसकी मांग दिनोदिन बढ़ रही है। इसका ब्राइटनिंग इफेक्ट आकर्षित करता है।
2. इसके अलावा फ्रेश कलर्स लाइक कोरल, चैरी, वाटरमैलन रेड, रॉयल ब्लू भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं।
3. ग्लैमरस लुक के लिए ग्रे, नेवी ब्लू या वाइन कलर का सिलेक्शन करें। इसके अलावा पेस्टल शेड्स और कूल न्यूट्रल भी इस सीजन में हॉट हैं। लोटस और रोज के शेड्स वाटर कलर्स या फ्रेश लीव्स के साथ अन्य कलर्स ट्राय करें।
4. इन रंगों के अलावा पर्पल कलर भी इस मौसम में ताजगी का अनुभव कराता है।
मौसम के साथ बदलता फैशन
- मानसून फैशन स्ट्रीट बेस्ड फैशन बनता जा रहा है, जिसमें आए दिन नए बदलाव देखे जा सकते हैं। मानसून में कैप्रिज, कलरफुल स्लीपर्स, अम्ब्रेला, विंडचिटर और फ्लोअर ड्रेस की मांग अधिक दिखाई होती है।
- रैन या बीच वियर भी इन दिनों लोगों की पसंद बने हुए हैं। इन कलेक्शंस की बात करें तो यह अधिकतर स्ट्रीट फैशन से प्रेरित होते हैं।
- यंगस्टर्स में इस तरह के ट्रेंड काफी फेमस हैं। मौसम का बदलता अंदाज फैशन पर भी असर डालता है। मौसम के अनुसार फैशन बदलता रहता है।
मॉडर्न ट्रेडिशनल वियरिंग
बरसात के साथ-साथ त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाता है, वैसे तो त्योहारों में अधिकतर परंपरागत कपड़े पहनने का चलन है, लेकिन अगर आप इन ट्रेडिशनल वियरिंग को मॉडर्न टच देना चाहते हैं तो आपके पास ऐसे कई आॅप्शन हैं, जो आपके वियरिंग को ट्रेडिशनल के साथ-साथ कम्फर्टेबल बनाते हैं।
- ट्रेडिशनल साड़ी के बजाय आप लहंगा साड़ी, गैदर्ड साड़ी, साड़ी गाउन जैसे कई आॅप्शन चुन सकती हैं। इन्हें पहनना और कैरी करना दोनों ही आसान है।
- नऊवारी साड़ी को पहनने में आने वाली कॉम्प्लिकेशंस को दूर करना चाहती हैं तो इसके नए वर्जन को ट्राई करें, जिसमें जिप लगी होती है। इसे आप आसानी से पहन सकती हैं।
- ट्रेडिशनल वियरिंग में आप कई तरह के फेब्रिक पर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, जैसे कि शियर साड़ी पर टैंक टॉप्स, सलवार कमीज की जगह लो स्लग बेल्ट के साथ ट्यूनिक्स व टाइट्स पहन सकती हैं।
- इसके अलावा फ्लियर्ड स्कर्ट के साथ स्टैपी टॉप और स्कार्फ बेस्ट आॅप्शन है। आपका वियरिंग स्टाइल इस बात पर डिपेंड करता है कि ओकेजन क्या है।
- ट्रेडिशनल वियरिंग को मॉडर्न लुक देने के लिए मिक्स एंड मैच का फंडा अपनाएं।
फॉर आॅफिस गोइंग
आॅफिस गोइंग्स को कई बार ड्रेस कोड के कारण वियरिंग को लेकर कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो जाती हैं। हालांकि ब्लाउजेस, शर्ट्स, टाई और अन्य एक्सेसरीज जैसे नेक पीसेस, स्कार्व्स, बैग्स और शूज में वैरायटी के कारण वे अपनी वियरिंग स्टाइल को मनमुताबिक या मौसम के मिजाज के तौर पर ढाल सकते हैं।
- एथनिक वियर में सिंगल पीस में कुछ मिक्स एंड मैच कर आउटफिट को बेहतर बनाया जा सकता है।
मानसून फेब्रिक
- इस मौसम में ऐसे कपड़ों का चयन करें जो गीले होने पर जल्द ही सूख जाएं।
- लांग आउटफिट भी इस मौसम में सही च्वाइस नहीं है। पानी या कीचड़ से आपके कपड़े खराब हो सकते हैं, इसलिए इस मौसम में हल्के और शॉर्ट कपड़े ही पहनें।
- मार्केट में कई फेब्रिक आॅप्शन अवेलेबल हैं जो आपको मानसून के दौरान भीग जाने पर भी असहज होने से बचाते हैं। इस मौसम में अधिकतर थिन कॉटन कपड़ों का इस्तेमाल करें। जल्दी सूखने और हवादार होने के कारण मानसून में यह वियरेबल हैं।
- थिन कॉटन के अलावा आप सिंथेटिक फेब्रिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यह आसानी से धुल जाते हैं और गीले होने पर भी जल्दी सूख जाते हैं।
- जींस के बजाय कॉटन चिनॉस पहन सकते हैं। जींस टाइट होती है और भीगने के बाद यह शरीर से चिपक जाती है। कॉटन चिनॉस हल्का और लूज होता है, इसे पहनने पर आप खुद को अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं करेंगे।
- डार्क फेब्रिक मानसून के लिए परफेक्ट है। लेस के स्कर्ट और ट्यूनिक ट्राई करें। कॉटन और खादी भी इस सीजन में इन है। मानसून के लिए लिनेन का सिलेक्शन करें।
- अपनी ड्रेस को क्लासी लुक देने के लिए जैकर्ड कॉटन, चंदेरी कॉटन या बनारसी कॉटन का सिलेक्शन करें।
वॉर्डरोब में इन्हें करें शामिल
- अपने वॉर्डरोब को मानसून फैशन के अकॉर्डिंग ढालना चाहते हैं तो नीचे दिए टिप्स को जरूर आजमाएं।
- इस मौसम में आप फ्लौवी फेब्रिक से लेकर टेलर्ड फिट ड्रेस भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह बेहद अफॉर्डेबल और वर्सेंटाइल है। अपने बॉडी टाइप के अनुसार ड्रेस का चुनाव करें। कॉलेज गर्ल्स के साथ-साथ वर्किंग वुमंस के लिए भी यह अच्छा आॅप्शन है।
- शॉर्ट्स या स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप एक अच्छा कॉम्बिनेशन है। इफॉर्टलेसली ट्रेंडी लुक के लिए इसे ट्राई जरूर करें। हाई वेस्टेड शॉर्ट या स्कर्ट एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता है और आपके लुक को कॉन्फिडेंट बनाता है।
- कलर्ड पेंट और बॉटम इस सीजन में इन हैं। इसके अलावा सॉफ्ट कलर के शर्ट और ब्लाउज, केज्युअल और फॉर्मल जैकेट जो आप अपनी ड्रेस के साथ पहन सकें अपने वार्डरोब में शामिल करें। इसके अलवा ट्रेंडी एक्सेसरीज भी आपके लुक को निखारती है।
- लड़कियां कलर्ड बेल्ट रख सकती हैं, वहीं लड़के थिकर बेल्ट कैरी कर सकते हैं।
- कुछ प्रिंटेड ड्रेसेस और जैकेट अपने वार्डरोब में रखें, इसे आप जब चाहें बाहर जाने के दौरान पहन सकती हैं।
- लड़कों के लिए वास्कट एक बेहतरीन आॅप्शन है। बरसात में रैनप्रूफ जैकेट या अम्ब्रेला अपने साथ रखें।
- ऐसे शूज का चुनाव करें जो आपके पैरों को बरसात में जमा होने वाले पानी से सुरक्षित रख सकें। लेदर का इस्तेमाल वाजिब नहीं है, अगर आप लेदर के शूज पहन रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि वह पानी में भीगें नहीं।
- इस मौसम में शॉर्ट को ज्यादा तरजीह दें, यह बरसात में कंफर्टेबल भी है, साथ ही आप इसे जब चाहे पहन सकती हैं। हमेशा सिंथेटिक ब्लेंड्स फेब्रिक के शॉर्ट ही चुनें, यह गीले होने पर जल्द ही सूख जाते हैं। लाइट फेब्रिक के शॉर्ट का चुनाव न करें।
कॉटन है बेहतर
 बारिश के दिनों में कॉटन के कपड़े पहन सकते हैं। बारिश के दिनों में मौसम में नमी बहुत होती है और सूती कपड़े नमी को सोखने का काम करते हैं। ऐसे में आप हल्की-फुल्की बारिश में भीग भी गए, तो गीलेपन के कारण होने वाली परेशानी या चिड़चिड़ाहट नहीं होगी, लेकिन भीगने के बाद ये असानी से नहीं सूखते इस बात का ध्यान रखें।