Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

114 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 42 अंक चढ़ा

Posted at: Jul 3 2018 5:30PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिलेजुले रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर गिरावट में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा जिससे बीएसई का सेंसेक्स 114.19 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.60 अंक चढ़ गया। 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80 अंकों की बढ़त के साथ 35344.21 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 35445.21 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। सत्र के दौरान एक समय बिकवाली के जोर से यह 35195.63 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35264.41 अंक की तुलना में 114.19 अंक अर्थात 0.32 प्रतिशत बढ़कर 35378.60 अंक पर रहा। 
एनएसई का निफ्टी भी बढ़त लेकर 10668.60 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10713.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इस दौरान एक समय मुनाफावसूली की वजह से यह 10630.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा था। अंत में यह पिछले सत्र के 10657.30 अंक की तुलना में 42.60 अंक अर्थात 0.40 फीसदी चढ़कर 10699.90 अंक पर रहा।