Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

करियर

सड़क परिवहन विभाग में निकली बंपर वैकेंसी

Posted at: Jul 4 2018 12:47PM
thumb

गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gsrtc.in पर लॉगइन कर अप्लाई कर सकते हैं।
विभाग का नाम
GSRTC
पदों की कुल संख्या 167 है।
आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 है।
पदों की विवरण
ट्रैफिक इंस्पेक्टर - 22, 
ट्रैफिक कंट्रोलर- 65, 
स्टोर कीपर- 9, 
सीनियर असिस्टेंट- 3, 
सीनियर अकाउंटेंट/ इंस्पेक्टर ऑफ अकाउंट्स- 6, 
सिक्योरिटी असिस्टेंस- 8, 
जूनियर असिस्टेंट- 29, 
जूनियर अकाउंटेंट- 15, 
असिस्टेंट ट्रैफिक सुपरवाइजर-1, 
असिस्टेंट सिक्योरिटी इंस्पेक्टर- 9
आयु सीमा
स्टोरी कीपर और ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-33 के बीच होनी चाहिए। वहीं अन्य सभी पदों के लिए उम्मीवार की आयु 21-35 साल की बीच होना जरूरी है।
आवदेन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सीनियर असिस्टेंट, सीनियर अकाउंटेंट / इंस्पेक्टर ऑफ अकाउंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट ट्रैफिक सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सिक्योरिटी इंस्पेक्टर- इन सभी पदों के लिए उम्मीवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

ट्रैफिक कंट्रोलर
इन पदों के लिए उम्मीवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
स्टोर कीपर
इन पदों के लिए डिप्लोमा धारक उम्मीवार अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट gsrtc.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 है।