Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

थरूर के ऑफिस में तोड़फोड़, ''पाकिस्तान भेजने की नसीहत''

Posted at: Jul 17 2018 10:29AM
thumb

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान के बाद नाराज लोगों ने उनके निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आॅफिस में सोमवार को जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं, उपद्रवियों ने उनके कार्यालय की दीवारों पर ब्लैक आॅइल भी फेंका। इस घटना के बाद थरूर ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों का हाथ है।
 
उन्होंने कहा, 'लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं लेकिन आप उन्हें डराकर दूर भगा देते हैं। क्या यही हम अपने देश में चाहते हैं? यह बात मैं एक सांसद के नाते नहीं बल्कि एक आम नागरिक होने के रूप में पूछ रहा हूं। जहां तक मैं जानता हूं कि यह हिंदुत्व नहीं है।' 
 
'पाकिस्तान भेजने के लिए लिखे नारे'
इससे पहले शशि थरूर ने अपने आॅफिशल अकाउंट पर ट्वीट किया, 'आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम स्थित मेरे आॅफिस में तोड़फोड़ की। उन्होंने दरवाजों, दीवारों और गेट पर ब्लैक इंजन आॅइल फेंक दिया। मुझसे मिलने पहुंचे लोगों को धमकाकर भगा दिया। यही नहीं, इन लोगों ने आॅफिस में भड़काऊ बैनर लगाए। इन बैनर्स में नारे लिखकर मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था।' 
 
आॅफिस के बाहर लटका दिया गया बोर्ड 
'हिंदू पाकिस्तान' बयान पर इससे पहले बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने शशि थरूर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आॅफिस में घुसने की कोशिश भी की थी। इसके इतर उन्होंने 'हिंदू पाकिस्तान' कार्यालय लिखा हुआ एक बैनर भी लटका दिया। हालांकि, इस घटना के वक्त थरूर अपने आॅफिस में मौजूद नहीं थे। बीजेपी कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस नेता के इस्तीफे की भी मांग की है।