Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

क्रिकेट घोटाले में फंसे फारूक अब्दुल्ला सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

Posted at: Jul 17 2018 10:31AM
thumb

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट एकेडमी स्कैम केस में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है। सीबीआई ने सोमवार को श्रीनगर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की।
 
अब्दुल्ला के खिलाफ आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में केस दर्ज है। अब्दुल्ला समेत कुल चार लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दायर की गई है। यह घोटाला 2012 में सामने आया था, जब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मंजूर वजीर ने एसोसिएशन के पूर्व अधिकारियों मुहम्मद सलीम और अहसान मिर्जा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
 
इसके बाद सितंबर 2015 में हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। आरोप है कि अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान बीसीसीआई ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को पैसा जारी किया था।
 
आरोप है कि 2002 से 2011 के बीच बीसीसीआई ने राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से 112 करोड़ रुपए भेजा था। इस पैसे में से करीब 46 करोड़ रुपए का गबन किया गया। जिस वक्त यह गड़बड़ी की गई, तब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।