Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मोदी के संसदीय क्षेत्र से कारोबार की शुरूआत करेगी मदर डेयरी

Posted at: Jul 17 2018 4:21PM
thumb

लखनऊ। दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी मदर डेरी अगस्त से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने कारोबार की शुरूआत करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पुनर्वास महानिदेशालय एवं मदर डेरी इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के बीच हुए एक समझौते के तहत इस परियोजना को लागू किया जाएगा। योजना के तहत तीनों सैन्य बलों थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना के जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों एवं इसके समकक्ष अधिकारियों तक के रैंक के भूतपूर्व सैनिकों जिनकी उम्र 55 साल और सेवानिवृति हुए छह वर्ष से कम अवधि हुई हो, को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होने बताया कि परियोजना के तहत 70 बूथ खोले जाने है जो चार चरणों में तीन साल की अवधि में पूरी की जायेगी। सबसे पहले अगस्त में 15 बूथ शुरू किए जाएंगे। इस योजना में प्रारम्भिक निवेश के लिये 50000 तथा सुरक्षा जमा एक लाख रूपये की जरूरत होगी। इस योजना से प्रति माह न्यूनतम 15000 रूपए की आमदनी होगी। वर्तमान में इस प्रकार की योजना दिल्ली, एनसीआर एवं नागपुर में सफलता पूर्वक चल रही है जहॉं भूतपूर्व सैनिकों को एक लाख रूपये तक की आय हो रही है।