Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बिल गेट्स को पछाड़ अमेजन के CEO बने इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति

Posted at: Jul 17 2018 5:32PM
thumb

मुंबई। अमेजन के कोफउंडर जेफ बेजोस अधुनिक इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए है। हाल ही में जारी रिपोर्ट में उनकी दौलत 150 अरब डॉलर बताई गई है। वहीं दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थारपक बिल गेट्स से उनकी संपत्ति 55 अरब डॉलर ज्यादा है जिससे साफ होता है कि बेजोस की दौलत बिल गेट्स से डेढ़ गुना अधिक है।
बिल गेट्स की संपत्ति साल 1999 में कुछ समय के लिए 100 अरब डॉलर के आंकडे़ को पार कर गई थी वहीं इसको अगर आज के हिसाब से देखें तो यह करीब 149 डॉलर होगा। इस तरह अमेजन के कोफाउंडर बेजोस कम से कम 1982 से अब तक के इतिहास में तो सबसे धनी व्यक्ति बन गए थे। 
जब से फोर्ब्स ने हर साल धनी लोगों की सूची प्रकाशित करनी शुरू की है। बेजोस ने ये उपलब्धि उस वक्त हासिल की जब अमेजन अपने 36 घंटों के प्राइम डे सेल की शुरूआत कर रहा था। प्राइम डे सेल का फायदा ग्राहक 16 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक उठा सकते हैं और ये सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध था। 
भारत के सबसे धनी व्यक्ति यानी मुकेंश अंबानी की दौलत इस समय 40 अरब डॉलर है जो बेजोस की दौलत से करीब चार गुना कम है। सोमवार को कंपनी का शेयर रिकॉर्ड 1,822.49 डॉलर तक पहुंच गया था जिसके बाद खबरों में आने के बाद ये 0.5 प्रतिशत पर बंद हो गया जो करीब 1,822.49 डॉलर था।