Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

पूर्व हॉकी खिलाड़ी शकील से जल्द मिलेंगे खेल निदेशक

Posted at: Jul 25 2018 11:59AM
thumb

लखनऊ। पूर्व ओलंपियन और देश के जाने-माने हॉकी खिलाड़ी शकील अहमद के यश भारती पुरस्कार वापसी के एलान के बाद खेल विभाग हरकत में आ गया है। खेल विभाग जल्द ही शकील अहमद से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को दूर करेगा। इस मामले में खेल निदेशक आर पी सिंह को मामले की जानकारी मिली दी तो उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं खुद शकील अहमद से मुलाकात करूंगा और उनकी पेरशानी को जानकर उसको हल करने का प्रयास करूंगा। 
<योगी सरकार ने यश भारती और पद्म सम्मान पेंशन में बदलाव किया है। बदले प्रारूप के मुताबिक प्रावधान कर किया गया है कि पेंशन का लाभ उसे ही मिलेगा जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला हो और वह यूपी में ही रहकर काम करता हो। इसके अलावा इनकम टैक्स के दायरे में न आता हो। निधन के एक माह पहले ही महाकवि गोपाल दास नीरज ने सीएम से पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग की थी। इसको देखते हुए सरकार ने सशर्त इस पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया था।