Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का रूस ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी

Posted at: Jul 27 2018 2:22PM
thumb

व्लादिवोस्तक (रूस)। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास ने 75,000 डालर ईनामी राशि के रूस ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम आठ में जगह बनाने वालों में एकल वर्ग में मिथुन मंजूनाथ, शुभंकर डे और व्रुशाली गुमादी शामिल रहे जबकि अरूण जार्ज और सान्याम शुक्ला की पुरूष युगल जोड़ी तथा रोहन कपूर और कूहु गर्ग व सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की मिश्रित युगल जोड़ी भी अगले दौर में पहुंची। 
चोट से वापसी कर रहे सौरभ ने एकतरफा मुकाबले में रूस के सरगेई सिरांत को 21-11 21-9 से मात दी। आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी का सामना तीसरे वरीय इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से होगा। वर्ष 2016 में इंडिया इंटरनेशनल सीरीज और पोलिश इंटरनेशनल जीतने वाली रितुपर्णा को मलेशिया की दूसरी वरीय यिंग ली पर 13-21 21-17 21-19 से जीत हासिल करने में मशक्कत करनी पड़ी।
अब वह अगले दौर में अमेरिका की क्वालीफायर आयरिस वांग से भिड़ेंगी। मिथुन ने जापान के कोजी नाइटो को 21-16 21-13 से मात दी और अब कल उनका सामना मलेशिया के साथेस्थारर्ण रामचंद्रन से होगा। पांचवें वरीय शुभंकर ने हमवतन सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-11 21-19 से पराजित किया और वह क्वार्टरफाइनल में रूस के दूसरे वरीय व्लादिमीर मालकोव से भिड़ेंगे। व्रुशाली गुमादी ने कोरिया के बेयोल लिम ली को 24 मिनट में 21-11 21-13 से मात दी और अब वह मलेशिया की येन मेई हो के सामने होंगी।
मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन और कुहू ने एलेक्से पानोव और पोलिना माक्कोवीरा की जोड़ी को 21-10 21-14 से हराया। अब भारतीय जोड़ी कल एंद्रेज लोगिनोव और लिलिया एबीबुलाएव की जोड़ी से भिड़ेगी। अरुण और सान्याम ने कनाडा के जेफ्रे लाम और इंग्लैंड के हिन शुन वोंग को पुरूष युगल में 21-12 21-13 से शिकस्त दी। वहीं सौरभ और अनुष्का की मिश्रित युगल जोड़ी ने आर्टेम सेरपियोनोव और अनास्तासिया पुसिंतसकाइया की जोड़ी पर 21-6 21-12 से जीत हासिल की। हालांकि सातवीं वरीय मुग्धा आग्रे को हार का मुंह देखना पड़ा, वह एकतरफा महिला एकल मुकाबले में आयरिस वांग से 4-21 13-21 से पराजित हो गई।