Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लगातार सातवें कारोबारी दिवस पर नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स

Posted at: Aug 1 2018 10:29AM
thumb

मुंबई। लगभग पूरे दिन दबाव में रहने वाला घरेलू शेयर बाजार आखिरी क्षणों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हुई तेज लेवाली के दम पर लगातार सातवें कारोबारी दिवस नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.18 अंक चढ़कर 37,606.58 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.95 अंक की बढ़त में 11,356.50 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 40.55 अंक की तेजी के साथ 37,534.95 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। बैंकों के साथ ही आईटीसी, वेदांता और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहा।
इस दौरान इसने 37,298.75 अंक के दिवस के निचले स्तर को भी छुआ। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आखिरी आधे घंटे में हुई तेज लिवाली से सेंसेक्स का ग्राफ अचानक ऊपर की ओर बढ़ा और यह 37,644.59 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 112.18 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त में 37,606.58 अंक पर बंद हुआ।
यह इसका रिकॉर्ड बंद स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 12 के लाल निशान में रहे। निफ्टी 8.50 अंक टूटकर 11,311.05 अंक पर खुला और इसके बाद इसका ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 11,267.75 अंक के दिवस के निचले और 11,366 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 36.95 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,356.50 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी अब तक का रिकॉर्ड बंद स्तर है।
मझौली और छोटी कंपनियों में रहा लेवाली का जोर 
मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.33 प्रतिशत चढ़कर 16,013.44 अंक पर और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,584.16 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,808 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,494 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ और 1,159 के टूटकर बंद हुए, जबकि 155 के शेयर पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।
एशिया में जापान का निक्की 0.04 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत मजबूत रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.52 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17 प्रतिशत चढ़ा। जर्मनी का डैक्स 0.06 प्रतिशत फिसला। बीएसई के 20 में से 17 समूहों में तेजी और शेष तीन में गिरावट रही। ऊर्जा समूह का सूचकांक 1.89 प्रतिशत चढ़ा।