Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

विश्व चैंपियनशिप में साइना की विजयी शुरुआत, श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंचे

Posted at: Aug 1 2018 12:32PM
thumb

नानजिंग। विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत करते हुए महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली।
टूर्नामेंट में 10वीं वरीय सायना को पहले दौर में बाई मिली थी और उन्होंने महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले से शुरुआत की। उन्होंने विश्व की 72वीं रैंक खिलाड़ी तुर्की की आलिए डेमिरबाग को लगातार गेमों में 21-17, 21-8 से हराकर 39 मिनट में जीत अपने नाम कर ली। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता सायना अब क्वार्टरफाइनल में प्रवेश के लिए तीसरे राउंड में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। 
चौथी वरीय इंतानोन को सायना की चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और दोनों के बीच करियर में यह 15वीं भिड़ंत होगी। हालांकि सायना का थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर में 9-5 का अच्छा रिकॉर्ड है। इसी वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स में भी भारतीय शटलर इंतानोन को हरा चुकी हैं।