Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

मानसून में ऐसे रखें त्वचा का खास ख्याल

Posted at: Aug 2 2018 10:32AM
thumb

बारिश की बूंदें भले ही गर्मी से राहत दिलाने का काम करती हों लेकिन इस मौसम में त्वचा और दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में त्वचा का विशेष ख्याल रखना होता है। बरसात के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो जाती हैं. खुजली, जलन और लाल दाग बन जाना सामान्य समस्याएं हैं।  ऐसे में त्वचा का विशेष ख्याल रखना होता है। 
साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें : बरसात के मौसम में ज्यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से ही फैलती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हाथ, चेहरे और पैरों को समय-समय पर साफ करते रहें। कोशिश करें कि दिन में दो बार किसी अच्छे फेस वॉश से चेहरा साफ करें। 

टोनिंग करना भी रहेगा फायदेमंद : बरसात के मौसम में वातावरण में नमी ज्यादा रहती है. ऐसे में स्किन पोर्स भी ब्लॉक हो जाते हैं। इस वजह से अक्सर मुंहासे हो जाते हैं। आप चाहें तो कोई अच्छा एंटी-बैक्टीरियल टोनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप टोनर इस्तेमाल करने से डरती हैं तो गुलाब जल फायदेमंद रहेगा।
मॉइश्चराइजेशन करना न भूलें : कई बार लोगों को लगता है कि बरसात में मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा चिपचिपी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। बरसात में भी त्वचा को पोषण की जरूरत होती ही है। बरसात में बार-बार पानी से भींगने पर त्वचा ड्राई हो जाती है. इससे खुजली और रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में मॉइश्चराइजर लगाना छोड़े नहीं। आप चाहें तो आॅयल-फ्री मॉइश्चराइजर यूज कर सकती हैं।

बरसात की धूप से बचें : बरसात के बाद जब धूप होती है तो बहुत ही तीखी होती है. धूप में निकलना हो तो बिना सनस्क्रीन लगाए नहीं निकलें।