Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

गैजेट

टू पीस बिकीनी इमोजी में होगा बदलाव, बनाया जाएगा संस्कारी

Posted at: Aug 2 2018 11:08AM
thumb

सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। चाहे दोस्तों के ग्रुप्स हों या परिवार से जुड़े रहने की बात हो, हम इन ऐप्स का खूब इस्तेमाल करते हैं और इन ऐप्स में मौजूद इमोजी चैटिंग में हमें अपनी भावनाएं व्यक्त करने में मदद करती हैं। समय-समय पर इनमें अपडेट्स भी होते रहते हैं। अब इसमें पोल्का डॉट बिकीनी इमोजी में बदलाव किया जाएगा। खबर है कि इसकी जगह कोई अन्य शालीन दिखने वाली इमोजी लाई जाएगी। 
 
यूनिकोड कन्सोर्टियम इस इमोजी को बदलने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। यह एक ग्लोबल नॉन प्रॉफिट फोरम है जो इमोजी में बदलाव का काम देखती है। फिलहाल पीले पोल्का डॉट्स वाले गुलाबी रंग के बिकीनी को हटाकर उसकी जगह गुलाबी वन पीस स्विम सूट लाने पर विचार किया जा रहा है। यह बदलाव उन यूजर्स के लिए किया जा रहा है जो इस इमोजी का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं लेकिन सांस्कृतिक बंधनों की वजह से टू पीस बिकीनी भेजने में सहज नहीं होते हैं। 
 
इस बदलाव का सुझाव देने वाले कई लोगों में 38 साल की फ्लोरी हचिनसन भी शामिल हैं। उनका कहना है कि उन्हें बिकीनी से दिकक्त नहीं है। उन्होंने बिकीनी पहनी है लेकिन जरूरी नहीं कि हर लड़की इसे पहनती हो। उनके लिए एक दूसरा विकल्प होना चाहिए। पिछले साल फ्लैट रेड शू का इमोजी भी हचिनसन ने ही शामिल करवाया था। 
 
हालांकि, इस फैसले से हर कोई सहमत नहीं है। इंटनैशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन के सदस्य माइकल एवरसन और ऐंड्रू वेस्ट ने इसपर आपत्ति जताई है। एवरसन का सवाल है कि ऐसा करने की जरूरत क्या है। जिसे अपने चैट में स्विमसूट का इस्तेमाल करना होगा, उसे टू पीस बिकीनी से भी कोई दिक्कत नहीं होगी।