Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

महिला हॉकी विश्व कप : फाइनल में पहुंचकर आयरलैंड ने रचा इतिहास

Posted at: Aug 5 2018 5:48PM
thumb

लंदन। आयरलैंड ने महिला हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है जहां अब उसका मुकाबला गत चैंपियन हॉलैंड से होगा। आयरलैंड महिला विश्व कप के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंंिकग की टीम बन गयी है।
विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर की टीम आयरलैंड ने सेमीफाइनल में स्पेन को निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन हॉलैंड ने आॅस्ट्रेलिया को  निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया।
फाइनल आयरलैंड और हॉलैंड के बीच होगा जबकि कांस्य पदक का मुकाबला 2014 की रजत विजेता और ओसनिया चैंपियन आॅस्ट्रेलिया तथा विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की टीम स्पेन के बीच खेला जाएगा।