Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

सितंबर तक खोले जाएंगे 100 नए ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक

Posted at: Aug 6 2018 7:10PM
thumb

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोंिहद्रा ने कहा है कि राज्य में कुल 117 ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक  हैं तथा अमृतसर, तरनतारन और मोगा में भी सी.एच.सी.(कम्युनिटी हैल्थ सैंटर) और डिस्पैंसरियों में सितंबर तक 100 और ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक खोले जायेंगे। मोंहद्रा ने आज नशा मुक्ति जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना  किया ।इनके जरिये नशामुक्ति प्रोग्राम के बारे में लोगों को अवगत करवाया जायेगा। ये अति आधुनिक वैन लोगों को नशाखोरी से निजात दिलाने की जानकारी मुहैया  करवायेंगी।

उन्होंने बताया कि ये पांच आई.ई.सी वैनें समूचे राज्य में नशामुक्ति प्रोग्राम तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही नशामुक्ति मुहिम की जानकारी प्रदान करेंगी ।लोगों को इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जायेगा।स्वास्थ्य विभाग ने इन वैनों के लिए एक रूपरेखा तैयार की है जिसके अधीन सभी जिलों को पाँच भागों में बांटा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में ओ.ओ.ए.टी क्लीनिकों को मिल रही सफलता के बारे में कहा कि जुलाई में मोहाली, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बरनाला, बंठडा, फरीदकोट और फिरोजपुर जिलों में 37 नये ऐसे क्लीनिक खोले गए तथा सितंबर तक सौ और खोले जाएंगे।