Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

सिंधू के सामने कोई मानसिक गतिरोध नहीं : प्रकाश पादुकोण

Posted at: Aug 7 2018 5:29PM
thumb

नई दिल्ली। भारत के लीजेंड बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का मानना है कि लगातार फाइनल हार रही पीवी सिंधू के सामने मानसिक गतिरोध जैसी कोई समस्या नहीं है और उनपर से दबाव कम करने की जरूरत है। पादुकोण ने मंगलवार को यहां त्यागराज स्टेडियम में पीएनबी मैटलाइफ जूनियर चैंपियनशिप सीजन-4 के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा - मुझे नहीं लगता कि सिंधू के सामने मानसिक गतिरोध जैसी कोई समस्या है। आपको यह तो देखना चाहिये कि वह लगातार दो विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के फाइनल में पहुंच चुकी हैं जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुके और देश के पहले आॅल इंग्लैंड चैंपियन पादुकोण ने साथ ही कहा - हम सभी को उनपर से दबाव हटाने की जरूरत है। मीडिया उनपर लगातार ज्यादा दबाव बनाता है कि वह फाइनल क्यों हार रही हैं। लेकिन लोग उनकी सकारात्मक चीजों को नहीं देखते हैं। हम सभी को उनका पूरा समर्थन करना चाहिये और मुझे यकीन है कि वह खिताब जीतने में कामयाब होंगी।
सिंधू हाल ही में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार गई थीं। इससे पहले वह 2017 में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल और 2016 में रियो ओलंपिक के फाइनल में हारी थीं। पादुकोण ने सिंधू का पुरजोर समर्थन करते हुये कहा, वह युवा खिलाड़ी हैं। उनके पास बहुत समय है और मुझे लगता है कि उन्हें अगली चैंपियनशिप में स्वर्ण को लक्ष्य बनाकर उतरना चाहिये। हमें उनके प्रति नकारात्मक विचारधारा से बचना होगा।